पंजाब में दहशत का वातावरण उत्पन्न न हो, इसलिए सरकार प्रयत्न करें !
श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार (प्रमुख) ज्ञानी हरप्रीत सिंह का आवाहन
अमृतसर (पंजाब) – श्री अकालतख्त साहिब के जत्थेदार (प्रमुख) ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आवाहन किया है कि, राजनीतिक हित के लिए पंजाब में दहशत का वातावरण उत्पन्न न हो, इसलिए सरकार को कुछ करना चाहिए । सरकार को लोकतंत्र में रहनेवालों तथा अपनी बात को प्रस्तुत करनेवालों को असंवैधानिक पद्धति से बंदी बनाने से स्वयं का रोकना चाहिए; क्योंकि पंजाब ने इसके पहले बहुत कुछ सहा है ।
#LIVE | Haryana police has been put on high alert, and security has been increased at the border with Punjab. Vehicles entering and exiting Punjab are being checked closely.
For more, follow live updates: https://t.co/qwSy6fXWYA
— The Indian Express (@IndianExpress) March 19, 2023
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने आगे कहा,
१. पिछली सरकारों ने भेदभाव एवं अत्याचार किया, जिसका परिणाम सिख युवकों की मानसिकता पर होकर उनमें असंतोष फैला । इसकी अनदेखी नहीं कर सकते । ऐसे युवकों को दिशाहीन कर उनकी भावनाओं से खेला जा रहा है । सिख युवकों को संघर्ष का मार्ग छोडकर विचारकों पर विश्वास करना चाहिए । सिख युवकों पर अत्याचार करने का अवसर सरकार को न मिले, इसलिए ऐसी किसी भी लालच से युवकों को अपनेआप को रोकना चाहिए ।
२. सिखों में पृथकतावाद की भावना उत्पन्न करने में राजनीति एवं भेदभाव की अहं भूमिका है; परंतु आज हम आवाहन करते हैं कि भूतकाल में सरकार की ओर से हुई चुकों से सीखकर सिखों ने धार्मिक, राजनीतिक एवं आर्थिक सूत्रों को सरल बनाना चाहिए । साथही पृथकतावाद की भावना को नष्ट करना चाहिए । सरकारों ने भी अल्पसंख्यक युवकों के मन में पृथकतावाद की भावना उत्पन्न न हो, इसलिए प्रयास करने चाहिए ।