(इनकी सुने) ‘केवल भारतीय लोकतंत्र के विषय में प्रश्न खडा किया; इसलिए मुझे देशद्रोही नहीं कहा जा सकता !’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का आपत्तिजनक विधान !
नई दिल्ली – मैंने केवल भारतीय लोकतंत्र के विषय में प्रश्न खडा किया; इस कारण मुझे देशद्रोही नहीं कहा जा सकता, ऐसा विधान कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने किया । गांधी ने १ मार्च के दिन कैंब्रिज विश्वविद्यालय में किए भाषण में भारत के लोकतंत्र के विषय में प्रश्न चिन्ह खडा किया था । इस वक्तव्य के विषय में राहुल गांधी ने विदेश मंत्रालय समिति की बैठक में स्पष्टीकरण दिया है । उन्होंने कहा कि, मेरा भाषण किसी भी देश अथवा सरकार के संबंध में नहीं था । यह एक व्यक्ति के संबंध में था । मैंने भारत के लोकतंत्र के विषय में कुछ प्रश्न उपस्थित किए थे । इस सूत्र पर अन्य किसी भी देश को हस्तक्षेप करने के लिए नहीं कहा । इसके लिए मुझे देशद्रोही नहीं कहा जा सकता ।
संपादकीय भूमिका
|