बिहार सरकार की ओर से रमजान के अवसर पर मुसलमान कर्मचारियों को विशेष छूट !
भाजपा की ओर से टिप्पणी
पाटलिपुत्र – बिहार सरकार की ओर से रमजान के अवसर पर मुसलमान कर्मचारियों को विशेष छूट दी गई है । सरकार ने रमजान माह में मुसलमान अधिकारी और कर्मचारी को काम पर १ घंटा पहले आकर १ घंटा जल्दी जाने की छूट दी है । इससे आगे प्रत्येक वर्ष ऐसी छूट दी जाने वाली है । सरकार ने इस संबंध में अध्यादेश भी पारित किया है । ‘हमारी सरकार के इस निर्णय से धर्मनिरपेक्षता को मजबूती मिलेगी’ ऐसी प्रतिक्रिया सत्ताधारी जनता दल संयुक्त और राष्ट्रीय जनता दल ने व्यक्त की है ।
In a government order, the Muslim government employees in #Bihar are allowed to come to work an hour early and leave an hour before the scheduled end time during #Ramzan@rohit_manas https://t.co/iGKh1txzdi
— IndiaToday (@IndiaToday) March 17, 2023
इस पर भाजपा नेता अरविंद कुमार सिंह तथा ‘मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा हिंदुओं को भी ऐसी छूट चैत्र नवरात्र और राम नवमी के अवसर पर देनी चाहिए’, ऐसी मांग की ।
संपादकीय भूमिकाधर्म के आधार पर सरकारी कर्मचारियों को छूट देना, यह धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था में बैठता है क्या ? धर्मनिरपेक्षता वाले अब चुप क्यों, या उन्होंने भी सरकार के इस निर्णय को स्वीकार किया है ? |