यूक्रेन युद्ध को लेकर अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय की ओर से पुतिन के विरुद्ध अरेस्ट वारंट
जिनेवा (स्विट्जरलैंड) – यूक्रेन युद्ध के लिए उत्तरदायी ठहराए जाने के आरोप पर अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने (आई.सी.सी. ने) रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरुद्ध अरेस्ट वारंट जारी किया है । इस अरेस्ट वारंट पर रूस ने कोई उत्तर नहीं दिया । पुतिन द्वारा इस वारंट को महत्व देने की संभावना अल्प है ; कारण वे युद्ध के पहले दिन से यूक्रेन को सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं ।
The International Criminal Court has announced it has issued an arrest warrant against Russian President Vladimir Putin for the “unlawful deportation” of Ukrainian children https://t.co/Td6qkYT9rF
— RTÉ News (@rtenews) March 17, 2023
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग रूस जाएंगे ।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग २० से २२ मार्च के दौरान रूस के दौरे पर जाने वाले हैं । युद्ध समाप्त करने के लिए जिनपिंग रूस और यूक्रेन के बीच शांति चर्चा का प्रयास करने वाले हैं ।