हमने कभी भी पाकिस्तान के साथ व्यापारी संबंध नहीं तोडे ! – भारत
लाहौर – हमने कभी भी पाकिस्तान के साथ व्यापारी संबंध नहीं तोडे । इसके विपरीत पाकिस्तान ने ही जम्मू-कश्मीर से धारा २७० हटने के पश्चात भारत के साथ व्यापारी संबंध तोडे हैं, ऐसा पाकिस्तान में भारत के उप उच्चायुक्त सुरेश कुमार ने यहां १७ मार्च को ‘लाहोर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिपादित किया ।
भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापारिक संबंध कभी नहीं तोड़े, वह संबंधों को सुधारना चाहता है: भारतीय राजनयिक#India #Pakistan https://t.co/afyfDwS3zj
— Dainik Jagran (@JagranNews) March 18, 2023
कुमार आगे बोले, ‘भारत को स्थाई रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने हैं; कारण हम अपना भूगोल परिवर्तित नहीं कर सकते । हमारी इच्छा है कि पाकिस्तान के साथ व्यापारी संबंध सुचारू रूप से हों । हमें देखना चाहिए कि समस्या तथा परिस्थिति में सुधार कैसे होगा ?’ ‘लाहौर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज’ के अध्यक्ष काशिफ अनवर ने भी कहा कि दोनों ही देशों में व्यापारी संबंध सुचारू रूप से होने के लिए राजनीतिक, आर्थिक तथा सामाजिक स्तर पर प्रयास आवश्यक हैं ।