श्रीनगर में ९ वर्ष की लडकी पर यौन अत्याचार करने के प्रकरण में अध्यापक अब्दुल वहिद को बंदी बनाया गया !
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में ९ वर्ष की एक लडकी पर निजी वर्ग (ट्यूशन) लेनेवाले अध्यापक अब्दुल वहिद के यौन अत्याचार किए जाने की घटना सामने आई है । इस प्रकरण में पीडित लडकी के परिजनों ने पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया है । इस परिवाद के आधार पर पुलिस ने आरोपी अब्दुल वहिद के विरुद्ध ‘पॉक्सो’ कानून के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर उसे बंदी बनाया है । इस प्रकरण में पुलिस आगे का अन्वेषण कर रही है ।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में 9 साल की बच्ची का यौन उत्पीड़न, ट्यूशन टीचर अब्दुल वाहिद गिरफ्तार#JammuKashmirhttps://t.co/Z21J7pxD4o
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 16, 2023
फरवरी २०२३ में जम्मू-कश्मीर के पूंछ जिले के मेर में भी यौन शोषण की घटना सामने आई थी । वहां के सरकारी विद्यालय के अध्यापक मोहम्मद ताज नियाजी पर दो छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप लगा था । उसके उपरांत उसे निलंबित कर बंदी बनाया गया था । केवल इतना ही नहीं, अपितु सितंबर २०२२ में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के एक निजी विद्यालय के प्राचार्य मोहम्मद मकबूल गनी को दो छात्राओं के साथ बलात्कार करने के आरोप में बंदी बनाया गया था ।
संपादकीय भूमिकावासनांध धर्मांध ! |