जिन्ना ने मुसलमान देश लिया, अब जो शेष है, वो केवल हिन्दू राष्ट्र है ! – साक्षी महाराज
बरेली (उत्तर प्रदेश) – मौलाना तौकीर रजा ने नमाज पढने के विषय में बोलते हुए धमकी भरे शब्दों में विधान किया कि, ‘हम जहां हैं वहां नमाज पढेंगे, पुलिस को अपराध प्रविष्ट करना है तो करे’ । इस पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि, जिन्ना ने मुसलमान देश लिया । इस कारण अब जो शेष रह गया है, वह केवल हिन्दू राष्ट्र है ।
मौलाना तौकीर रजा ने कहा ‘हम तिरंगा यात्रा लेकर जल्द ही देहली जाएंगे । नमाज के समय रास्तों पर नमाज पढेंगे । सरकार को जो कार्यवाही करनी है, वह अभी से करे । जब हम रास्तों पर उतरेंगे, तब किसी का भी नहीं सुनेंगे’ । देहली जाने से पहले तौकीर रजा सहित ५ लोगों को ७२ घंटों के लिए स्थानबद्ध किया गया है । तौकीर रजा ने १५ मार्च को देहली जाने की घोषणा की थी ।
मौलाना तौकीर रजा दंगाई हैं ! – विहिप नेत्री साध्वी प्राची
वर्ष २०१० में बरेली में जो दंगे हुए थे, वो मौलाना तौकीर रजा ने ही किए थे, यह देश को ज्ञात है । वे दंगाई हैं, ऐसा बरेली की विश्व हिन्दू परिषद की नेत्री साध्वी प्राची ने कहा है । यह २०२३ का उत्तर प्रदेश है । मुख्यमंत्री पद पर योगी बाबा बैठे हैं । उनके पास सभी के लिए उपचार होता है, ऐसा साध्वी ने आगे कहा ।