हमारा बैंकिंग सिस्टम (प्रणाली) पूर्णत: सुरक्षित है ! – राष्ट्रपति जो बायडेन
अमेरिका में २ बैंकों के दिवालिया होने का प्रकरण
वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका के राष्ट्रपति जो बायडेन ने दावा किया कि सिलिकॉन वैली और सिग्नेचर बैंक के दिवालिया होने के पश्चात भी अमेरिकी बैंकिंग व्यवस्था पूर्णत: सुरक्षित है ।
US President Joe Biden left a press briefing on the Silicon Valley Bank and Signature Bank collapses midway, inviting criticism even as he reiterated assurances about the safety of the US banking system.https://t.co/z1xhxjlLK4
— The Indian Express (@IndianExpress) March 14, 2023
बायडेन ने कहा कि देश भर के छोटे व्यवसायियों के इन बैंकों में खाते थे । यह ध्यान में लेते हुए बैंक अपने कर्मचारियों को सहजता से भुगतान कर सकेंगे । इसके लिए करदाताओं को एक पैसा भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं पडेगी । मैं संसद और बैंकिंग नियामक से बैंक नियमों को अधिक कठोर करने के लिए कहूंगा । इससे भविष्य में इसप्रकार बैंक दिवालिया नहीं होंगे और अमेरिका के छोटे व्यवसायियों की की रक्षा होगी ।