मुसलमान द्वारा हिन्दू छात्रा पर धर्मांतरण कर विवाह के लिए दबाव !
उत्तर प्रदेश में सामने आया ‘लव जिहाद’ का नया प्रकरण !
कनौज (उत्तर प्रदेश) – जनपद के छिब्रामाऊ कोतवाली क्षेत्र में इसी क्षेत्र के मुसलमान युवक द्वारा नौंवी कक्ष में पढनेवाली हिन्दू छात्रा को धर्मांतरण कर विवाह करने का दबाव डालने का प्रकरण सामने आया है । इस प्रकरण में पीडित युवति द्वारा पुलिस में परिवाद प्रविष्ट किया गया है । परिवाद करने के कारण इस युवक ने उस युवति की तथा उसके भाई एवं परिजनों की निर्ममता से पीटाई की । (इससे उसकी उद्दंडता दिखाई पडती है । ऐसे लोग जिनको कानून का कोई भय नहीं रहा, ऐसे लोगों को कारागृह में बंद करना चाहिए ! – संपादक)
‘निकाह कर नहीं तो गोली मार दूँगा’: 9वीं की हिंदू छात्रा को धमकी, पीड़िता की माँ ने CM योगी से लगाई गुहार#UP #LoveJehadhttps://t.co/Ik2zizaL6d
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 10, 2023
#कन्नौज : कक्षा नौ की छात्रा पर मुस्लिम युवक ने धर्मांतरण व निकाह करने का बनाया दवाब, शिकायत करने पर तेजाब फेंककर जान से मारने की दी धमकी देने का पीड़िता ने लगाया आरोप, परिवार ने सीएम को लिखा पत्र, कॉलेज जाते समय भी युवक करता है छेड़खानी, छिबरामऊ कोतवाली का मामला @kannaujpolice pic.twitter.com/3VL2dJO7Ew
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 10, 2023
पीडित युवति ने परिवाद में कहा है कि उसके पडोसी मुसलमान समुदाय का एक युवक पाठशाला जाते समय रास्ता रोककर उसे त्रस्त करता था । वह धर्मांतरण कर उसपर विवाह के लिए दबाव डालता था । उस युवति के घर जाकर उसने विवाह नहीं करोगी तो तुम्हारी तथा परिजनों की हत्या करूंगा, ऐसी धमकी भी दी थी । पुलिस निरीक्षक संतोषकुमार कुशवाह ने बताया कि इस प्रकरण में अन्वेषण किया जा रहा है ।