जांच के लिए गठित संसदीय समिति पर आक्रमण !
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के पश्चात हिंसा
आगरतला (त्रिपुरा) – त्रिपुरा राज्य में विधानसभा के चुनाव पश्चात हुई राजनीतिक हिंसा की जांच करने के लिए गठित संसदीय समिति पर विशालगढ क्षेत्र में आक्रमण ।पर इस आक्रमण का आरोप लगाया कांग्रेस एवं माकपा ने आरोप लगाया है कि, भाजपा के समर्थकों ने यह आक्रमण किया है ।
त्रिपुरा में चुनाव के बाद हिंसा!: आरोपों की जांच करने गए विपक्षी सांसदों पर हमला, वाहनों में तोड़फोड़ के आरोप#TripuraElection2023 #Tripura #Congress #CPIMhttps://t.co/AF098XWgc4
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 11, 2023
पुलिस ने कहा कि आक्रमण के समय तुरंत ही समिति के सदस्यों की रक्षा की गई । इस आक्रमण में कोई भी घायल नहीं हुआ है । २-३ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, इस प्रकरण में एक व्यक्ति को नियंत्रण में लिया गया है तथा अन्य लोगों को ढूंढा जा रहा है ।
संपादकीय भूमिकाभाजपा शासित राज्य में ऐसी स्थिति अपेक्षित नहीं है ! |