पाकिस्तान में हो रहे महिलाओं के अधिकारों के हनन के विरूद्ध नेदरलैंड्स में रोषयात्रा
एम्स्टरडेम्स (नेदरलैंड्स) – पाकिस्तान में हो रहे महिला एवं युवतियों के मानवाधिकारों के हनन के विरूद्ध पाकिस्तानी नागरिकों ने यहां रोषयात्रा का आयोजन किया । इसमें ‘एक्शन कमेटी फॉर क्रिश्चियन राइट्स’, ‘ओवरसीज पाकिस्तान क्रिश्चियन एलायन्स’ एवं ‘ग्लोबल ह्यूमन राइट्स डिफेंस’ इत्यादि संगठनों का सहभाग था ।
संगठनों ने कहा, पाकिस्तान में महिलों के साथ बलात्कार, हत्या, पारिवारिक हिंसा, बलपूर्वक विवाह, धर्मांतरण जैसी घटनाएं नित्यरूप से होती हैं । धर्मांतरण एवं बलपूर्वक विवाह जैसी घटनाएं अल्पसंख्यकों के संदर्भ में अधिक होती हैं । पाक में हिन्दू तथा ईसाईयों की स्थिति अत्यंत दयनीय है । इन महिलाओं को अगुवा कर उनका धर्मांतरण कर बलपूर्वक विवाह किया जाता है । ऐसी युवतियों के अभिभावकों को कानूनी कार्रवाई में भी सफलता नहीं मिलती ।