महाराष्ट्र में ‘लव जिहाद’ की १ लाख से अधिक घटनाएं हुईं ! – मंगलप्रभात लोढा, महिला तथा बाल विकासमंत्री
ऐसी घटना और नहीं होने देंगे, इसका आश्वासन !
मुंबई, ९ मार्च – महिला तथा बाल विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढा ने विधानसभा सत्र में बताया, ‘हम महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं; राज्य में लव जिहाद के विरोध में ५० हजार से अधिक उपस्थिति के मोर्चे निकाले गए हैं । महाराष्ट्र में लव जिहाद की एक लाख से अधिक घटनाएं सामने आ चुकी हैं । श्रद्धा वालकर के समान ३६ टुकडे करनेवाला और कोई प्रकरण महाराष्ट्र में नहीं होने देंगे ।’
‘विश्व महिला दिवस’ के उपलक्ष्य में ८ मार्च को विधानसभा में चर्चा के समय उत्तर देते हुए मंगलप्रभात लोढा ने उपरोक्त वक्तव्य किया । इस समय मंगलप्रभात लोढा ने कहा, ‘‘लव जिहाद की घटना के कारण समाज व्यथित हुआ है । अंतर धार्मिक विवाह द्वारा महिलाओं पर होनेवाली अत्याचारों की घटनाएं न हों, इसके लिए शासन ने गठित की समिति द्वारा परिवार से संपर्क टूट चुकी महिलाओं का उनके परिवार से पुन: संपर्क स्थापित करके दिया जाएगा ।’’