हिन्दू धर्म छोडकर मुसलमान और ईसाई बने लोगों को आरक्षण का लाभ न मिले ! – विश्व हिन्दू परिषद
नोएडा (उत्तर प्रदेश) – देश में धर्म परिवर्तन किए लोगों को आरक्षण दिए जाने का विरोध अब जोर पकडता जा रहा है । हिन्दू धर्म छोडकर इस्लाम और ईसाई बने लोगों को आरक्षण का लाभ न मिले, ऐसी मांग विश्व हिन्दू परिषद ने की । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विद्यापीठ में आयोजित एक चर्चा में यह मांग की गई । विश्व संवाद केंद्र, गौतम बुद्ध विद्यापीठ और हिन्दू विश्व पत्रिका की ओर से ‘धर्मांतरण और आरक्षण’ इस विषय पर हाल ही में एक चर्चा का आयोजन किया गया था । इस चर्चा में धर्म परिवर्तन किए लोगों को दिए जाने वाले आरक्षण के विषय में विविध विभागों के १५० लोगों ने उनके मत प्रस्तुत किए । इस चर्चा में पूर्व न्यायाधीश, विद्यापीठों के कुलगुरु, प्राध्यापक, पत्रकार और अधिवक्ता सम्मिलित हुए थे । धर्म बदलने वालों को आरक्षण का लाभ न मिले, ऐसा अन्य मान्यवरों का कहना था ।
PRESS RELEASE:
RESERVATION TO SCHEDULED CASTES IS SACROSANCT; INCLUSION OF CONVERTED SCs to ISLAM AND CHRISTIANITY WILL DILUTE THE CONSTITUTIONAL SPIRIT ON RESERVATION: @AlokKumarLIVE pic.twitter.com/9qEQYeSNAU— Vishva Hindu Parishad -VHP (@VHPDigital) March 6, 2023
धर्मांतरित हुए अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण के सूत्र पर समाधान खोजने के लिए केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति के.जी. बालकृष्णन आयोग की स्थापना की है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की माध्यम शाखा विश्व संवाद केंद्र ने बालकृष्णन आयोग को निवेदन देने का निर्णय लिया है । आरक्षण के विषय पर योग्य निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए आयोग के सामने तथ्य रखने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे, ऐसा विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया ।