विद्यार्थियों को विष देनेवालों को मृत्यु दंड दें ! – आयतुल्ला खामेनी
इरान में ५ सहस्र विद्यार्थियों को विष देने का प्रकरण
तेहरान (इरान ) – इरान के २३० पाठशालाओं में अनुमानत; ५ सहस्र विद्यार्थियों को विष दिए जाने के परिवाद पर इरान के प्रमुख आयतुल्ला खामेनी ने कहा है कि यदि विद्यार्थियों को जानबूझकर विष दिया गया है, तो वह अक्षम्य अपराध है तथा अपराधियों को मृत्यु दंड दिया जाना चाहिए । विष देने से ये विद्यार्थी बीमार हो गए हैं ।
#Iran में 5 हजार स्कूली बच्चों को जहर देने की खबर से हड़कंप! सुप्रीम लीडर खामनेई बोले- दोषियों को दी जाए मौत की सजा। https://t.co/xyT09dn6oh
— Navjivan (@navjivanindia) March 8, 2023
इस प्रकरण को लेकर इरान में आंदोलन किया जा रहा है । विद्यार्थियों को विष किसने और क्यों दिया ?, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है ।