कराची विश्वविद्यालय में भी होली खेलने वाले हिन्दू विद्यार्थियों पर आक्रमण : कुछ विद्यार्थी घायल
कराची (पाकिस्तान) – जैसे लाहोर के पंजाब विश्वविद्यालय में होली खेलनेवाले हिन्दू विद्यार्थियों पर आक्रमण हुआ था, उसी प्रकार की घटना कराची विश्वविद्यालय में भी हुई है । यहां मुसलमान विद्यार्थियों द्वारा किए गए आक्रमण में कुछ हिन्दू विद्यार्थी घायल हुए हैं । ऐसी घटना होने की बात विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने भी स्वीकार की है ।
Holi festival in Pakistan
1) 15 Hindu students injured after being attacked by Islami Jamiat-e-Talaba (IJT) radicals for celebrating Holi at Punjab University, Lahore
2) Hindu students beaten up by Islami Jamiat-e-Talaba (IJT) radicals for celebrating Holi at Karachi University pic.twitter.com/mYmGvDmchD
— Anshul Saxena (@AskAnshul) March 7, 2023
जब विश्वविद्यालय के सिन्धी विभाग में हिन्दू विद्यार्थी होली खेल रहे थे, तब उनपर आक्रमण किया गया । अधिकारियों ने बताया कि ऐसा होना हमारी नीति के विरुद्ध है । हम इस घटना की जांच कर रहे हैं ।
एक हिन्दू विद्यार्थिनी ने इस घटना का विडियो ट्वीट किया है । इसमें वह कह रही है कि इस्लामी जमियत तुलबा (आयजेटी) संगठन के कुछ कार्यकर्ताओं ने हमपर आक्रमण किया है ।
संपादकीय भूमिकाइस्लामी देशों में मुसलमानों का ‘सर्वधर्मसमभाव’ ! विषय पर भारत के धर्मनिरपेक्षतावादी, पुरो(अधो)गामी कभी मुंह नहीं खोलते, यह जान लीजिए ! |