देहली में मुसलमान युवक ने घर में घुसकर अवयस्क हिन्दू लडकी को गोली मारी !
मुसलमान युवक को बंदी बनाया गया, युवती का अस्पताल में उपचार चालू !
देहली – यहां के नंदनगरी क्षेत्र में एक अवयस्क हिन्दू लडकी के घर में घुसकर उसे गोली मारने वाले कासिम (आयु १९ वर्ष) को देहली पुलिस ने बंदी बनाया है । (१९ वर्षीय मुसलमान युवक के पास पिस्तौल आती कहां से है ? – संपादक) गोली लगने से घायल हुई लडकी का अस्पताल में उपचार चल रहा है । इस क्षेत्र में निर्माण हुए तनाव की पृष्ठभूमि पर पुलिस ने बडी व्यवस्था की है ।
घर में घुस कासिम ने हिंदू लड़की को मारी गोली, कहा- तेरी दोस्ती किसी और से नहीं होने दूँगा: दिल्ली के नंद नगरी में भारी पुलिस बल तैनात#Delhi https://t.co/ynBmIxNpDT
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 7, 2023
१६ वर्ष की इस लडकी की कासिम से मित्रता थी । वह इस लडकी के पडोस में ही रहता है । वह लडकी पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता था । ‘इस लडकी की अन्य किसी से भी मित्रता न हो’, ऐसी कासिम की इच्छा थी । घटना के दिन लडकी घर पर अकेली थी और वह भ्रमणभाष पर बोल रही थी । जब लड़की ने इस बारे में कुछ नहीं कहा तो कासिम ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और उसने किससे बात की , यह भ्रमणभाष में जांचने लगा । लडकी द्वारा विरोध किए जाने पर कासिम ने उसे गोली मार दी । गोली लडकी के कंधे पर लगी । इसके उपरांत कासिम वहां से भाग गया । कासिम भ्रमणभाष की दुकान पर काम करता है ।
संपादकीय भूमिकादेहली में कानून और व्यवस्था तार-तार ! |