पाकिस्तान में होली खेलनेवाले हिन्दू विद्यार्थियों पर आक्रमण : १५ घायल
पाकिस्तान में असुरक्षित हिन्दू !
लाहौर – पाकिस्तान के कट्टरतावादी इस्लामी संगठन के विद्यार्थियों ने पंजाब विश्वविद्यालय में होली खेलनेवाले हिन्दू विद्यार्थियों पर आक्रमण किया । इस आक्रमण में १५ हिन्दू विद्यार्थी घायल हुए । इस घटना का वीडियो प्रसारित हुआ है ।
Hindu students attacked by Islamists in Pakistan for celebrating Holi.
Similar incidents of attacks on Holi celebrations happen in India every year.
Secular cowardice cost Hindus more than Islamist violence.pic.twitter.com/nGpuCXuFRP
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) March 6, 2023
पंजाब विश्वविद्यालय के विधि महाविद्यालय (लॉ कॉलेज)में होली मनाने हेतु ३० हिन्दू विद्यार्थी एकत्रित आए थे । ‘इस्लामी तमियत तुलबा’ (आइजेटी) इस्लामी संगठन के धर्मांध कार्यकर्ताओं ने बलपूर्वक उन्हें होली मनाने से रोका । इस कारण मारपीट हुई । इस मारपीट में १५ हिन्दू विद्यार्थी घायल हुए । हिन्दू विद्यार्थियों ने कहा कि उन्होंने होली मनाने हेतु विद्यापीठ प्रशासन की अनुमति ली है । पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने कहा कि उपकुलपति (वाइसचांसलर) ने इस प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं ।