राबडी देवी के निवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पूछताछ !
भूमि के बदले नौकरी देने का प्रकरण !
पाटलिपुत्र (बिहार) – बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ राजद नेता लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबडी देवी के निवास पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के अधिकारियों ने जाकर जांच प्रारंभ कर दी है । चर्चा है कि यह पूछताछ रेलवे विभाग की भूमि एवं नौकरी की भर्ती के प्रकरणों में की जा रही है ।
Watch | सीबीआई ने राबड़ी देवी से 5 घंटे तक की पूछताछ
मास्टर स्ट्रोक @RubikaLiyaquat के साथ | https://t.co/smwhXURgtc #Politics #Bihar #CBIRaid #LaluPrasadYadav #RabriDevi #MasterStrokeOnABP pic.twitter.com/p6aQ3dxPhI
— ABP News (@ABPNews) March 6, 2023
जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे (वर्ष २००४ से २००९ ) तब ´´नौकरी के बदले भूमि´´ घोटाला हुआ था । इसमें लालू प्रसाद और उनके परिवार पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले अभ्यर्थियों की भूमि लेने का आरोप है । इस प्रकरण में केंद्रीय अन्वेषण ब्युरो ने मई २०२२ में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के विरुद्ध भ्रष्टाचार का प्रकरण प्रविष्ट किया था ।
बिहारच्या माजी मुख्यमंत्री राबडी देवींच्या घरी सीबीआय पथक दाखल,वाचा काय आहे प्रकरण#bihar #patna #RabriDevi #landforjobcase #cbi #dainikgomantak #gomantaknewshttps://t.co/JLSq9kULfM
— Dainik Gomantak TV (@GomantakDainik) March 6, 2023
(वर्ष २००९ के घोटाले के प्रकरण में १३ वर्ष व्यतीत हो जाने के उपरांत अब प्रकरण प्रविष्ट किया गया है, तो इसके अपराधियों को दंड कब मिलेगा ! यह स्थिति हिन्दू राष्ट्र को अनिवार्य बनाती है ! – संपादक)