कश्मीर में ३४ वर्षों उपरांत २०० चित्रपटों का चित्रीकरण !
कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाली धारा ३७० रद्द किए जाने का परिणाम !
श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) – वर्ष २०१९ में कश्मीर को विशेषाधिकार देने वाली धारा ३७० रद्द होने के उपरांत पिछले २ वर्षों में बॉलीवुड के २०० चित्रपट और वेब सीरीज के चित्रीकरण के लिए अनुमति दी गई । यह पिछले ३४ वर्षों की रिकॉर्ड संख्या है ।
१. वर्ष २०२१ में ‘जम्मू-कश्मीर चित्रपट विकास परिषद’ की स्थापना किए जाने के उपरांत चित्रपटों के चित्रीकरण में होने वाली अडचनें दूर हुई हैं ।
२. कश्मीर में ९० के दशक के प्रारंभ से ही जिहादी आतंकवाद के बढने से चित्रपटों का छायाचित्रीकरण लगभग बंद ही था । अब वहां की स्थिति में अत्यधिक सुधार होने से बॉलीवुड सहित दक्षिण भारत के निर्माता भी वहां चित्रीकरण कर रहे हैं । इसी कारण १ सहस्र से अधिक स्थानीय कलाकारों को आसानी से काम मिला है ।
३. निर्माता अब कश्मीर के गुलमर्ग, पहलगाम, दल सरोवर इन पारंपरिक स्थलों सहित बांदीपोरा के गुरेज और वुलर, दूधपथरी, योशमर्ग आदि स्थानों पर चित्रीकरण कर रहे हैं ।
संपादकीय भूमिका
|