पंजाब में होने वाले ‘जी-२०’ के सम्मेलन रद्द किए जाने की संभावना !
खालिस्तानवादियों की कार्यवाहियों का परिणाम !
अमृतसर (पंजाब) – पंजाब में पिछले कुछ दिनों में खालिस्तानवादियों द्वारा की गई हिंसा की पृष्ठभूमि पर १५ से १७ मार्च तथा १९ और २० मार्च के समय आयोजित किए गए जी-२० के सम्मेलनों को रद्द करने की संभावना निर्माण हुई है । सूत्रों के अनुसार इन सम्मेलनों को रद्द किया गया है; लेकिन इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ।
#G20 Summit India: G20 Education Working Group to meet today in Chennai to discuss NEP 2020 and more.https://t.co/LxsBB4hCBQ
— TIMES NOW (@TimesNow) February 1, 2023
१. अमृतसर के कुछ होटलों को दूरभाष कर इन सम्मेलनों को रद्द किए जाने का प्रशासन की ओर से बताने की बात कही जा रही है । इस संबंध में कांग्रेस के सांसद गुरजीत औजला और विधायक सुखपाल सिंह खेहरा ने ट्वीट कर इन सम्मेलनों के रद्द होने की संभावना व्यक्त की है । इस विषय पर राज्य और केंद्र सरकार की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की गई है ।
२. सम्मेलनों को रद्द करने के पीछे सुरक्षा तंत्र की सलाह का आधार लेने की बात कही जा रही है । खालिस्तानवादियों के बढते उपद्रव के कारण सुरक्षा तंत्रों द्वारा सम्मेलनों को रद्द करने की सलाह दिए जाने की बात कही जा रही है ।
संपादकीय भूमिकायदि ऐसा हुआ, तो यह भारत के लिए लज्जास्पद होगा ! भारत खालिस्तानवादियों की ओर गंभीरता से कब देखेगा ? ऐसा प्रश्न निर्माण होता है ! |