पाकिस्तान में १२ से अधिक जिहादी आतंकवादी संगठनों के मुख्य केंद्र !
अमेरिका में भारतीय वंश की निक्की हेली का स्पष्ट कथन !
वॉशिंगटन (अमेरिका) – पाकिस्तान में कम से कम १२ से अधिक जिहादी आतंकवादी संगठनों के मुख्य केंद्र हैं । इस कारण पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से कोई भी आर्थिक सहायता न दी जाए, ऐसा विधान अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार घोषित की गई निक्की हेली ने किया है ।
Pakistan Slammed By US Again. Desi Presidential Candidate Nikki Haley Vows ‘Won’t Be Bad Guys’ ATM’#TNDIGITALVIDEOS #US #Pakistan pic.twitter.com/Zy0Y8sV45W
— TIMES NOW (@TimesNow) March 1, 2023
US: निक्की हेली बोलीं- पाकिस्तान कम से कम एक दर्जन आतंकी संगठनों का घर, उसे आर्थिक मदद नहीं मिलनी चाहिए#US #NikkyHaley #Pakistan #TerrorOrganisationhttps://t.co/zDLVlsvjXk
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) March 2, 2023
हेली भारतीय वंश की हैं । कुछ दिनों पूर्व भी उन्होंने घोषणा की थी कि, उनके राष्ट्रपति बनने के उपरांत अमेरिका के विरोध में कार्य करने वाले देशों को किसी भी प्रकार की सहायता नहीं की जाएगी ।