आतंकवादी संगठन ‘तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ पाकिस्तान के २ टुकडे करने की तैयारी में ! – अमेरिका
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – ‘तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान’ (टीटीपी) यह तालिबानी आतंकवादी संगठन पाकिस्तान के २ टुकडे करने की तैयारी में है, ऐसी जानकारी अमेरिका ने दी है ।
TKD MONITORING:
US State’s Department new Country Terrorism Report 2021 claims Tehreek-e-Taliban Pakistan (TTP) aims to push the Pakistani government out of Khyber Pakhtunkhwa and establish Sharia by waging a terrorist campaign against the military and state. 1/3 pic.twitter.com/2xHpSAM2r0— The Khorasan Diary (@khorasandiary) March 1, 2023
१. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के ब्योरे में कहा गया है कि, तेहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र में उसके आक्रमण अधिक तेज किए हैं । इसके पीछे का उद्देश्य वहां की सरकार को बदलकर शरीयत लागू करना है । यह संगठन उनके आतंकवादियों के प्रशिक्षण और तैनाती के लिए पाक-अफगान सीमा पर स्थित दोनों ओर के आदिवासी क्षेत्रों को प्रयोग कर रहा है । टीटीपी वैचारिक मार्गदर्शन अल् कायदा से लेता है । टीटीपी, बलुचिस्तान लिबरेशन आर्मी और इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत सहित अन्य आतंकवादी संगठन अफगान सीमा पर स्थित आदिवासी क्षेत्रों का लाभ लेते रहते हैं ।
२. अमेरिका के इस ब्योरे में पाकिस्तान पर टिप्पणी भी की गई है । पाकिस्तान ने कहा था कि, उसकी भूमि का प्रयोग किसी भी आतंकवादी संगठन को करने नहीं दिया जाएगा; लेकिन पाकिस्तान उसके अनुसार आचरण नहीं कर रहा है, ऐसा इस ब्योरे में कहा गया है ।