भोपाल में २ अध्यापकों द्वारा कक्षा में ही नमाज पठन !
भोपाल – २८ फरवरी के दिन यहां के राशीदिया विद्यालय में २ अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को कक्षा से बाहर निकालकर स्वयं कक्षा में ही नमाज पठन किया गया। इस विद्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को विद्यार्थी भी नमाज पढते हैं । यह सभी को ज्ञात है परंतु कोई भी कुछ नहीं बोलता, ऐसी जानकारी अन्य अध्यापकों ने दी । इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक के.डी. श्रीवास्तवजी से इस विषय में चर्चा करने पर उन्होंने उत्तर दिया कि, ‘इस विषय में मुझे कुछ भी ज्ञात नहीं और ऐसा मैंने पहले कभी भी विद्यालय में नहीं देखा ।’
छात्रों को क्लास से निकाल 2 टीचरें पढ़ती थीं नमाज, Video वायरल होने पर बवाल: NCPCR ने माँगा रशीदिया स्कूल से जवाब, कहा- ऐसी गतिविधि नहीं करनी चाहिए#Bhopal #Madhyapradeshhttps://t.co/PhCKWfydH2
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) March 1, 2023
विद्यालय को नोटिस भेजेंगे ! – राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग
कक्षा में धार्मिक कार्य करना, यह कानून की दृष्टि से गलत ही है । ऐसा होता होगा, तो इस ओर ध्यान देकर संबंधित विद्यालयों को नोटिस भेजेंगे, ऐसी प्रतिक्रिया राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने व्यक्त की ।
बच्चों की पढ़ाई के मूल कार्य रोक कर स्कूलों में इस प्रकार की गतिविधि नहीं करना चाहिए,आयोग द्वारा संज्ञान ले कर सम्बंधित अधिकारियों को नोटिस प्रेषित करने की कार्यवाही की जा रही है।
भोपाल में 2 टीचर ने बच्चों को बाहर कर क्लास रूम में पढ़ी नमाजhttps://t.co/h1vvhJbutl
— प्रियंक कानूनगो Priyank Kanoongo (@KanoongoPriyank) March 1, 2023
संपादकीय भूमिका
|