मुंबई में सरफराज मेनन नामक आशंकाप्रद (भयानक) आतंकवादी !
मुंबई : राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा (एनआईए) ने मुंबई और इंदौर पुलिस को सूचित किया है कि पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में आतंकवादी प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाला सरफराज मेनन नामक एक ‘भयानक’ आतंकवादी मुंबई आ गया है । वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला है । उसके पहचान के सभी दस्तावेज भी मुंबई पुलिस को भेज दिए गए हैं और पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है । महाराष्ट्र के अन्य शहरों को भी सतर्क रहने की सूचना दी गई है ।
NIA ने मुंबई पुलिस पुलिस और इंदौर पुलिस को अलर्ट करते हुए कहा, सरफराज मेनन मुंबई पहुंच चुका है और वो भारत के लिए काफी खतरनाक है-@surajojhaa की रिपोर्ट #SarfarazMemon #NIA #MumbaiPolice #India https://t.co/7dI1EqKeDt
— ABP News (@ABPNews) February 27, 2023
कुछ दिन पहले तालिबान का सदस्य होने का दावा करनेवाले एक व्यक्ति मुंबई पर आक्रमण करने की धमकी दी थी । उसने कहा था कि वह तालिबान नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर ऐसा कर रहा है । मुंबई पुलिस और राष्ट्रीय अन्वेषण यंत्रणा संयुक्त रूप से इस विषय के संबंध में अन्वेषण कर रही हैं ।