पंजाब के कारावास में सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड के आरोपियों में हुई मारपीट में दो लोगों की मृत्यु, जबकि तीसरा घायल

गोइंदवाल साहिब कारागृह

तरनतारन (पंजाब) – यहां के गोइंदवाल साहिब कारागृह में पंजाबी गायक सिद्धू मुसेवाला की हत्या के प्रकरण में ३ आरोपियों में मारपीट हुई । इनमें २ आरोपी मनदीप तूफान तथा मनमोहन सिंह की मृत्यु हो गई, जबकि केशव नामक तीसरा आरोपी गंभीर रूपसे घायल है । इसे उपचार हेतु चिकित्सालय में भर्ती किया गया है ।

पुलिस उपाधीक्षक जसपाल सिंह धिल्लन द्वारा दी जानकारी के अनुसार २६ फरवरी को सायंकाल ३ आरोपियों में विवाद हुआ तथा उसका रूपांतर मारपीट में हुआ । उन्होंने एक-दूसरे पर लोहे की सलाखों से आक्रमण किया । (कारागृह में आरोपियों को लोहे की सलाखें कहां से मिलीं ? इससे कारागृह के व्यवस्थापन की ढिलाई ही दिखाई देती है ! -संपादक) इसमें तीनों ही घायल हो गए । उन्हें चिकित्सालय ले जाया गया ।

संपादकीय भूमिका

‘आप’ की सत्तावाले पंजाब में सर्वत्र ही कानून तथा सुरक्षा की दुर्गति हो गई है, इस पर ध्यान केंद्रित करते हुए सरकार को अब वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए !