‘वैलेंटाईन डे’ के दिन होनेवाले अनाचारों को रोकने हेतु प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
-
हिन्दू जनजागृति समिति का राज्यव्यापी उपक्रम
-
दिल्ली, मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, इंदौर एवं ग्वालियर में इस कुप्रथा पर अंकुश लगाने हेतु यहां भी समिति द्वारा प्रशासन एवं विद्यालयों में ज्ञापन सौंप गया ।
सोनपुर (बिहार) – गत कुछ वर्षाें में १४ फरवरी ‘वैलेंटाईन डे’ पर होनेवाले अनाचार रोकने हेतु प्रतिबंधक उपाययोजना करना, महाविद्यालय परिसर में पुलिस के विशेष पथक गठित कर अनाचार करनेवालों पर कार्रवाई करना, अनाचारों के विरोध में ‘मार्गदर्शक सूचना’ निर्देशित करना एवं युवतियों की संकटकाल में सहायता करना, इसके लिए ‘हेल्पलाइन’ क्रमांक घोषित करना आदि मांगों के लिए यहां के हैरिटेज पब्लिक स्कूल तथा शिशु संघ पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य को निवेदन दिया गया ।