दक्षिण चीन सागर से चीन के लडाकू विमानों द्वारा अमेरिका के नौसेना विमान को रोका !
नई देहली – दक्षिण चीन सागर से चीनी विमानों ने अमेरिका के विमानों का मार्ग अवरुद्ध किया । अमेरिका के नौदल के टोही जेट विमान २१ सहस्र ५०० फुट की ऊंचाई पर उड रहा था । यह विमान पैरासेल द्वीप से ३० मील पर था । उसमें सबसे बडा चीन का सेनातल है । इसलिए चीन के सेना तल से अमेरिका के नौसेना दल को वायरलेस संदेशवाहन से बताया गया, ‘अमेरिका के विमान, चीनी हवाई क्षेत्र से १२ नॉटिकल मील पर है । इसीलिए अब आगे आने का दायित्व आपका होगा ।’
Video from CNN: Chinese fighter jet's warning to US Navy plane in South China Sea. pic.twitter.com/rwvoqf6UEI
— Beijing Daily (@DailyBeijing) February 26, 2023
इसके उपरांत कुछ मिनटों में ही हवा एयर टू एयर शूटर क्षेपणास्त्र (मिसाइल) से सज्ज चीनी लडाकू विमान ने अमेरिका के विमान को रोका । इसके उपरांत अमेरिका विमान वहां से हट गया ।