छत्तीसगढ में नक्सलवादियों के आक्रमण में एक सैनिक की मृत्यु !
पिछले एक सप्ताह में कुल ६ पुलिस अथवा सैनिकों की हत्या !
रायपुर (छत्तीसगढ) – राज्य में नक्सलवादियों द्वारा पुलिस और सैनिकों की हत्या का क्रम चालू ही है । २५ फरवरी के दिन कांकेर के एक मेले में आए सैनिक की भरे बाजार गोली मारकर नक्सलसवादियों ने हत्या कर दी । यह सैनिक छुट्टी पर अपने घर बडे तेवडा गया हुआ था । वह असम में नियुक्त था । इस घटना के कारण नक्सलवादियों के हाथों इस सप्ताह मारे गए पुलिस अथवा सैनिकों की संख्या ६ हो गई है । २५ फरवरी के दिन राज्य के सुकमा जिले में कुंदेड के समीप माओवादियों द्वारा किए आक्रमण में ३ पुलिसवाले की मृत्यु हो गई थी ।
छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, मेला देखने गए सेना के जवान को मारी गोली#CrimeNews #Naxal #Soldier https://t.co/b9mt4G9nhP
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) February 25, 2023
संपादकीय भूमिकाकांग्रेस की सरकार वाले छत्तीसगढ में कानून और सुरक्षा तार-तार ! जहां सैनिक और पुलिस सुरक्षित नहीं, वहां सर्वसामान्य जनता की क्या कहें ! |