डोनाल्ड ट्रम्प को मारना चाहते हैं ! – इरान
तेहरान (इरान) – इराक की राजधानी बगदाद में वर्ष २०२० में अमेरिका के ड्रोन आक्रमण में ईरानी सेना कमांडर कासिम सुलेमानी की मृत्यु हुई थी । उसके कुछ दिन उपरांत जब इरान ने अमेरिका के नेतृत्व में सेना पर बैलेस्टिक क्षेपणास्त्र (मिसाइल) द्वारा आक्रमण किया था, तब उनका सैनिकों को मारने का उद्देश्य नहीं था । अल्लाह की इच्छा होगी, तो हम अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहते हैं । सुलेमानी की हत्या का आदेश देनेवाले अमरीकी सेना कमांडरों को मारना चाहिए, ऐसा विधान इरान के रिवल्यूशनरी गार्ड्स एरोस्पेस फोर्स के प्रमुख अमिराली हाजी जादेह ने किया है । इरान ने क्रूज क्षेपणास्त्र (मिसाइल) की निर्मिति की है, जिसकी मारक क्षमता १ सहस्त्र ६५० किलोमीटर है । इस पृष्ठभूमि पर हाजीजादेह बोल रहे थे ।
ईरान ने 1650 किमी की मारक क्षमता वाली एक क्रूज मिसाइल डवलप की है. https://t.co/y30SDPh5vh
— AajTak (@aajtak) February 25, 2023