रूस एवं यूक्रेन का युद्ध शीघ्र समाप्त होना चाहिए ! – प्रधानमंत्री मोदी
नई देहली – भारत ने सदैव रूस एवं यूक्रेन का विवाद चर्चा तथा कूटनीति द्वारा हल करने पर बल दिया है । भारत किसी भी शांति प्रक्रिया में योगदान देने हेतु सिद्ध है । दोनों ही देशों में युद्ध शीघ्र समाप्त होना चाहिए, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से चर्चा करने के उपरांत पत्रकार परिषद में ऐसा मत प्रस्तुत किया ।
Willing to join “any peace process” to solve Ukraine war: PM Modi – The Hinduhttps://t.co/OLMlkTrPU8#NewsIndia
— NEWS INDIA (@NEWSWORLD555) February 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बडी लोकतांत्रिक अर्थव्यवस्था वाले भारत तथा जर्मनी के मध्य बढता सहयोग दोनों ही देशों के लोगों के लिए लाभदायक है । जर्मनी यूरोप में भारत का बडा व्यापारिक भागीदार है । हम सुरक्षा के संदर्भ में संबंधों को विस्तार देने की दिशा में काम कर रहे हैं ।
भारत ने बहुत उन्नति की ! – चांसलर ओलाफ स्कोल्ज
Russia-Ukraine War: India Ready to Contribute to Any Peace Process, Says PM Narendra Modi After Talks with German Chancellor Olaf Scholz #RussiaUkraineWar #UkraineRussianWar #Germany @narendramodi @PMOIndia https://t.co/NJEqiWIIMh
— LatestLY (@latestly) February 25, 2023
इस अवसर पर चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि भारत ने बहुत उन्नति की है तथा दोनों ही देशों के संबंधों के लिए यह अच्छी बात है । विश्व रूस की आक्रामकता का परिणाम भुगत रहा है । ऐसे समय में सभी देश भोजन तथा ऊर्जा आपूर्ति की ओर ध्यान दे रहे हैं ।