ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों ने भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी झंडा फहराया !
ब्रिस्बेन (ऑस्ट्रेलिया) – ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानवादियों द्वारा मंदिरों के उपरांत अब ब्रिसबेन के टारिंगा उपनगर के स्वान रोड पर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर खालिस्तानी झंडा फहराया गया । बताया जाता है कि खालिस्तानियों ने इस दूतावास पर आक्रमण किया था । कुछ दिन पूर्व ही खालिस्तानियों द्वारा ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के मंदिरों की तोडफोड की घटनाएं हुई थीं ।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर (#SJaishankar) की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के कुछ दिनों बाद, हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई और ब्रिसबेन में भारतीय वाणिज्य दूतावास के पास खालिस्तानी झंडा (#Khalistani) दिखा। pic.twitter.com/dw2JdWtaeB
— IANS Hindi (@IANSKhabar) February 24, 2023
ब्रिसबेन में भारत के वाणिज्य दूत अर्चना सिंह को २२ फरवरी को कार्यालय में खालिस्तानी झंडा फहराया हुआ दिखाई दिया । इसके उपरांत उन्होंने तुरंत क्वींसलैंड पुलिस को इसकी जानकारी दी । पुलिस दल ने आकर झंडा जप्त किया । इस घटना के विषय में अर्चना सिंह ने कहा, “खालिस्तानी उद्देश्य हेतु हिन्दू मंदिरों को लक्ष्य करने से मैं कितनी व्यथित हूं, यह मैं आपको नहीं बता सकती ।”
संपादकीय भूमिकाइससे भारत की विश्व भर में अपकीर्ति हो रही है, यह ध्यान में रखते हुए सरकार को खालिस्तानी प्रवृत्तियों को कुचलने हेतु तत्काल ही कठोर कदम उठाने चाहिए ! |