मंदिरों पर आक्रमण करनेवालों पर कार्यवाही करने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार से कहिए !
विदेशमंत्री डॉ. एस्. जयशंकर का ऑस्ट्रेलिया यात्रा
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) – भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस्. जयशंकर आजकल ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर हैं । उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एल्बनीज से भेंट की, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के विदेशमंत्री पेनी वाँग से भी भेंट कर उनके साथ बातचीत की । इस पृष्ठभूमि पर ऑस्ट्रेलिया के भारतियों ने श्री. जयशंकर से ऑस्ट्रेलिया से हिन्दुओं के मंदिरों एवं भारतीय नागरिकों पर हो रहे आक्रमणों के प्रकरण में ऑस्ट्रेलिया सरकार से आक्रमणकारियों पर कठोर कार्यवाही करने के लिए कहने की मांग की । आजकल ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तानियों द्वारा वहां के भारतीय लोगों पर आक्रमण किए जा रहे हैं ।
जयशंकर का ऑस्ट्रेलिया दौरा: मंदिरों पर खालिस्तान समर्थकों के हमलों से डरा हिंदू समुदाय, की यह मांग#Australia #SJaishankar #HinduTemples #MEA #KhalistanSeparatisthttps://t.co/qksHslxz7e
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) February 18, 2023
इस संदर्भ में कुछ भारतियों ने बताया कि हम यह आशा करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया सरकार भारतियों पर आक्रमण करनेवालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करेगी । हम हिन्दू हैं तथा हमारी हिन्दू संस्कृति है । हिन्दुत्व जीवन जीने की एक पद्धति है । हम सभी धर्माें का सम्मान करते हैं । (१९.२.२०२३)