छत्तीसगढ में २५० लोगों ने किया हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश !
रायपुर – जशपुर में ईसाई धर्म-परिवर्तित २५० लोगों ने हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश किया । ‘अखिल भारतीय घरवापसी’ आंदोलन के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने इसका नेतृत्व किया । धर्म-परिवर्तित २५० लोग ३६ भिन्न-भिन्न परिवारों से हैं । चिपनीपाली के इमलीपारा में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
बहुत ही शानदार खबर। छत्तीसगढ़ के इमलीपारा, बिलासपुर में 36 ईसाई परिवारों के 250 लीगों की हिन्दू धर्म मे हुई वापसी। RSS के संगठन 'धर्म जागरण समन्वय' द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन। BJP नेता @prabaljudevBJP जी ने पैर धोकर किया सभी का स्वागत। जयतु सनातन 🚩 pic.twitter.com/tx5UhgEX7w
— Himanshu Wadhwa (@himanshuWadhwa0) February 22, 2023
कार्यक्रम के समय प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ‘घरवापसी’ ( हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश ) करनेवालों के पांव गंगाजल से धोए । इस अवसर पर ‘धर्म जागरण समन्वय विभाग’ तथा ‘आर्य समाज’ संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे । इसके उपरांत वेदमंत्र पठन एवं हवन किया गया । तत्पश्चात हिन्दू धर्म में पुन: प्रवेश करनेवाले लोगों ने ‘भविष्य में हिन्दू धर्म में ही रहने’ का संकल्प लिया ।
छत्तीसगढ कांग्रेस सरकार द्वारा हिन्दुओं के धर्म-परिवर्तन की अनदेखी ! – प्रबल प्रताप सिंह जूदेव‘धर्म-परिवर्तन राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध रचा गया एक षड्यंत्र है तथा इससे देश की अखंडता पर संकट है । ईसाई मिशनरी हिन्दू धर्म को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं । छत्तीसगढ की कांग्रेस सरकार तथा प्रशासन हिन्दुओं के धर्म-परिवर्तन की अनदेखी कर रहे हैं । प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने ऐसा आरोप लगाया है ।
( ऐसी हिन्दूद्वेषी कांग्रेस को राजनीतिक दृष्टि से समाप्त करने हेतु हिन्दुओं को एकजुट होकर शपथ लेनी चाहिए ! – संपादक) |