कांग्रेस नेता पवन खेडा को बंदी बनाया !
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के नाम का अपमान करने का आरोप
नई देहली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता के नाम का अपमान करने के आरोप में असम पुलिस ने कांग्रेस नेता पवन खेडा को देहली एयरपोर्ट से बंदी बनाया है । उन्हें देहली के न्यायालय में उपस्थित करने के पश्चात असम ले जाया जाना था । इससे पूर्व खेडा की ओर से सर्वोच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट करने के पश्चात सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें देहली की न्यायालय में उपस्थित कर अंतरिम जमानत पर छोडने का निर्देश दिया था । इस प्रकरण की अगली सुनवाई २७ फरवरी को होगी और तब तक पवन खेडा को नियमित जमानत के लिए आवेदन देना होगा । साथ ही पवन खेडा के विरुद्ध असम, वाराणसी एवं लक्ष्मणपुरी में अपराध प्रविष्ट हैं । सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी निर्देश दिया है कि इनकी सुनवाई एक ही जगह की जाए । बंदी बनाने से पूर्व, पवन खेडा पक्ष के अन्य सहयोगियों के साथ देहली से कांग्रेस अधिवेशन के लिए रायपुर जा रहे थे, तब उन्हें देहली पुलिस ने विमान से उतार दिया ।
The Congress senior leader and media in-charge, Pawan Khera, was arrested by the Assam Police at the Delhi airport. Khera was earlier deboarded from a Delhi-Raipur flight.
Listen to the latest reactions coming in. pic.twitter.com/r8rTvmkPGZ
— TIMES NOW (@TimesNow) February 23, 2023
पवन खेडा ने २० फरवरी को देहली में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम ‘दामोदरदास’ के स्थान पर ‘गौतमदास’ इसप्रकार उच्चारण किया था । चूक ध्यान में आने के पश्चात उन्होंने क्षमा मांगी ।