उदयपुर (राजस्थान) में भगवान परशुराम मूर्ति की तोडी गई !
|
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
उदयपुर (राजस्थान) – यहां रावलिया खुर्द गांव में २० फरवरी को एक मंदिर में भगवान परशुराम की मूर्ति की तोडी गई ।
भगवान परशुराम के इस मंदिर में ग्रामवासी नित्य पूजा-अर्चना करते थे । २० फरवरी को ग्रामवासी नित्य की भांति मंदिर में आए, तब उन्होंने देखा कि भगवान परशुराम की मूर्ति के दोनों हाथ तोड दिए गए हैं तथा पांव तोडकर निकट की सीढियों पर फेंके गए हैं । गांव में यह समाचार वायुवेग से फैल गया तथा हिन्दू तुरंत मंदिर के पास इकट्ठे हुए । तदुपरांत पुलिस को बुलाया गया । पुलिसकर्मियों ने हिन्दुओं को समझाने का प्रयास किया । तथापि संतप्त हिन्दुओं ने प्रशासन के विरुद्ध घोषणा करते हुए आरोपियों को बंदी बनाने की मांग की । तदुपरांत इस प्रकरण में पुलिस ने प्रथम सूचना विवरण (रिपोर्ट)(एफ.आइ.आर.) प्रविष्ट कर आरोपियों को ढूंढना आरंभ किया है । किंतु पुलिस आरोपियों को ३ दिनों के उपरांत भी (२३ फरवरी तक) ढूंढ नहीं पायी है ।
राजस्थान में तोड़ी गयी परशुराम जी की मूर्ति।
मामला राजस्थान के उदयपुर का। pic.twitter.com/NHDBtlNtLb
— Panchjanya (@epanchjanya) February 22, 2023
राजस्थान की परिस्थिति इराक एवं सीरिया से भी दयनीय ! – भाजपाइस घटना के विषय में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा के सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कहा, ‘कांग्रेस शासित राजस्थान की परिस्थिति इराक एवं सीरिया से भी दयनीय है । मुख्यमंत्री अशोक गेहलोत आधारित तुष्टीकरण की राजनीति से राजस्थान में हिन्दुओं का रहना भी कठिन होता जा रहा है । समाज द्रोहियों पर कठोरतम कार्रवाई करें । |
‘राजस्थान के हालात इराक और सीरिया से भी बदतर’: उदयपुर में भगवान परशुराम की प्रतिमा खंडित कर फेंके जाने से आक्रोश में हिन्दू समाज, एक भी गिरफ़्तारी नहीं#Udaipur #Rajasthan #Parshuram https://t.co/ECY6cv96I8
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 22, 2023
मन्दिरों पर बुलडोजर
पुजारियों की हत्या
और अब मूर्तियों को तोड़नाकल परशुराम की मूर्ति तोड़ी गयी तो आज हनुमान जी की
यह है कांग्रेस के कुशासन में राजस्थान का हाल pic.twitter.com/sO33rKB6ro— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) February 22, 2023
संपादकीय भूमिका
|