पाकिस्तान में तालिबानी आतंकवादी संगठन और पुलिस में मुठभेड
इस्लामाबाद (पाकिस्तान) – पाकिस्तान के खैबर पख्तुनख्वा प्रांत के तोरखम में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकवादी संगठन और पुलिस में मुठभेड हुई । टीटीपी ने पिछले एक महीने में पुलिस पर ३ बडे आक्रमण किए । इनमें इस्लामाबाद, पेशावर तथा २ दिन पहले कराची पर किया आक्रमण सम्मिलित है । इनमें अभी तक कुल मिलाकर ११६ पुलिसवाले मारे गए हैं, तथा ३ आतंकवादी भी मारे गए हैं ।
#INTERNATIONAL | TTP Warns of More Attacks Against Pak Police #TTP #Karachi #KarachiAttack https://t.co/OVF2xdWxhy @CMShehbaz @KarachiPolice_
— Pratidin Time (@pratidintime) February 19, 2023
टीटीपी ने कहा कि, पाकिस्तान के प्रत्येक राज्य में पुलिस निरपराध लोगों को कारागृह में डालती है तथा उसके उपरांत उन्हें मुठभेड में मार डालती है । इसी का हम पुलिस से बदला ले रहे हैं । हम पाकिस्तान की पुलिस को स्पष्टरूप से बता देना चाहते हैं कि, वह हमारे युद्ध से दूर रहें तथा सेना के गुलाम न बनें । उन्होंने हमारे विरूद्ध कार्रवाई आरंभ रखी तो उसके दुष्परिणाम भोगने पडेंगे । हम वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के घरों पर आक्रमण करते रहेंगे । सुरक्षा एजेंसी को यह समझ लेना चाहिए कि वह अब निरपराध बंदियों को नहीं मार सकती । प्रतिदिन बनावटी मुठभेड हो रही है । यदि यह सब नहीं रूका तो भविष्य में हम और भी तीव्र आक्रमण करेंगे ।