अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन अचानक युक्रेन दौरे पर !
|
कीव (युक्रेन) – रशिया और युक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को जल्द ही १ वर्ष पूर्ण होंगे । इसी पृष्ठभूमि पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने अचानक ही युक्रेन का दौरा कर युक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की से भेंट की । रशिया के विरोध को दरकिनार कर बायडेन ने किए युक्रेन के दौरे के कारण अनेक देशों की भौंहें तन गई हैं । विशेषता यह है कि इस भेंट के विषय में किसी को भी तनिक भी कल्पना नहीं थी । इसे रशिया के गुप्तचर विभाग की असफलता माना जा रहा है । रशिया ने युक्रेन पर २४ फरवरी ,२०२२ के दिन सबसे पहला आक्रमण किया था । तब से लेकर आज तक दोनों देशों के बीच युद्ध चल रहा है ।
यूक्रेन पर हमले का एक साल पूरा होने से पहले अचानक कीव पहुंचे जो बाइडेन, हर कोई हैरान https://t.co/i321rzjzhV
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 20, 2023
अमेरिका ने इस युद्ध में रशिया के विरोध में युक्रेन को हर संभव सहायता की है । इस कारण रूस और अमेरिका के बीच खाई और चौडी हो गई है । इस भेंट में बायडेन ने युक्रेन को और हथियार उपलब्ध करने की, साथ ही अत्याधुनिक ‘एअर सर्विलंस रडार’ देने की घोषणा की । इस कारण यह युद्ध और अधिक दिनों तक चलने के आसार हैं ।