बिहार में भूमि विवाद पर हुई गोलीबारी में २ लोगों की मृत्यु
पाटलीपुत्र (पटना) – फतुहा के जेठुली गांव में भूमि विवाद पर हुई गोलीबारी में २ लोगों की हत्या तथा ४ लोग घायल । इस घटना के उपरांत संतप्त गुट ने आरोपी बच्चा राय का घर, गोदाम तथा मंगल कार्यालय को जला दिया तथा वहां आए पुलिसकर्मियों पर भी पथराव किया । तत्पश्चात पुलिस ने घटनास्थल पर कडी व्यवस्था की है ।
Patna: Two dead and four injured after a gang fires over 50 rounds following a parking dispute, angry mob burn house of the accusedhttps://t.co/lgKhVc1hjn
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 20, 2023
जेठुली गांव के बच्चा राय तथा चनारिक राय के मध्य एक आधुनिक व्यायामशाला की भूमि तथा चुनाव आयोग के सूत्रों को लेकर विवाद चल रहे हैं । बच्चा राय जेठुली गांव के प्रमुख के पति भी हैं । अनुमानत: ३ करोड रुपए मूल्य वाली इस भूमि पर दोनों का ही ध्यान है । वर्तमान में यह भूमि बच्चा राय के नियंत्रण में है । इस भूमि पर मिट्टी डालते समय ही चनारिक राय वहां आए तो बच्चा राय के गुट ने उन पर गोलीबारी की । इसमें चनारिक राय के संबंधी गौतम कुमार (आयु २५ वर्ष ) तथा रोशन राय (आयु १८ वर्ष ) की मृत्यु हो गई, जबकि ४ लोग घायल हो गए ।
अपराध को नियंत्रण में लाने हेतु पुलिसकर्मियों की बैठक चालू होते समय ही घटना घटी !
बिहार के पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी १९ फरवरी की दोपहर पटना में अपराध पर नियंत्रण लाने के सूत्र को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे । वहां से ३० किमी की दूरी पर स्थित फतुहा के जेठुली गांव में उपरोक्त घटना घटी ।
संपादकीय भूमिकाइससे सिद्ध होता है कि बिहार में पुन: जंगलराज निर्माण हो रहा है ! |