चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आरक्षण का प्रारंभ l
देहरादून (उत्तराखंड) – चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन आरक्षण २० फरवरी से प्रारंभ हुआ है । २५ अप्रैल को केदारनाथ धाम के और २७ अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने वाले हैं । चारधाम जाने वाले रास्तों पर लगभग १० किलोमीटर तक बडी मात्रा में दरारें पडी हैं, तो कुछ स्थानों पर रास्ता धंसने के कारण ये दरारें भी बढ रही हैं । इस कारण इस बार की यात्रा अच्छी करवा पाना, यह प्रशासन के सामने बडी चुनौती है ।
Char Dham Yatra 2023: ट्रेन और प्लेन के बाद अब हेलिकॉप्टर भी बुक करेगा IRCTC, जानें कैसे कर सकेंगे ऑनलाइन बुक #CharDhamYatra #Helicopter #IRCTChttps://t.co/CIYEyRLVrE
— ZEE HINDUSTAN (@ZeeHindustan_) February 20, 2023