कोल्टर ने कहा, ‘भारत में सब भूखे मर रहे हैं, तुम वापस क्यों नहीं चली जातीं ?’
अमेरिकी लेखिका एन्. कोल्टर द्वारा अमेरिका की भारतीय वंश की नेता निक्की हेली पर नस्लभेदी टिप्पणी
वॉशिंग्टन (अमेरिका) – गाय की कौन पूजा करता है ? भारत में सब भूखे मर रहे हैं । वहां के मंदिरों में चूहों का राज है । तुम अपने भारत वापस क्यों नहीं चली जातीं ?’ ऐसी नस्लभेदी टिप्पणी अमेरिका की प्रसिद्ध लेखिका और अधिवक्ता एन्. कोल्टर ने रिपब्लिकन पक्ष की भारतीय वंश की नेता निक्की हेली पर की । एक ‘पॉडकास्ट’ में (संभाषण ध्वनिमुद्रित कर प्रसारित करना) कोल्टर ने यह टिप्पणी की ।
"Go back to India, What's with having rat temples & worshiping cows?", Ann Coulter's racist jibes at Nikki Haley. pic.twitter.com/csuimf3Rrx
— MEWS (@mews_in) February 19, 2023
एन्. कोल्टर ने हेली को ‘चारित्रहीन’ कहा । निक्की हेली ने रिपब्लिकन पक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए दावेदारी की है । इसपर एन्. कोल्टर ने यह टिप्पणी की । कोल्टर ने कहा कि निक्की हेली को २ प्रतिशत से अधिक मत नहीं मिलेंगे । कोल्टर ने इसके पहले भी हेली पर नस्लभेदी टिप्पणी की थी ।
Ann Coulter Brutally Attacks Nikki Haley With Disgusting Racist Rant https://t.co/nRTaCZchTa via @YouTube This is racists. Haley is a terrible candidate. But she does not deserve this.
— Marty Taylor (@MartyTa94849826) February 19, 2023
निक्की हेली का परिचय
निक्की हेली का जन्म वर्ष १९७२ में अमेरिका में हुआ । उनका मूल नाम नम्रता निक्की रंधावा है । पिता अजीतसिंह रंधावा अपनी पत्नी राज कौर के साथ वर्ष १९६० में पंजाब के अमृतसर से अमेरिका में पी.एच.डी. करने के लिए अमेरिका जा कर बस गए थे । निक्की के २ भाई और १ बहन है ।
संपादकीय भूमिकायह है अमेरिकी लोगों की मानसिकता ! ऐसे अमेरिकी भारत में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होने का शोर मचाते हैं ! |