कुछ लोग भारत और प्रधानमंत्री मोदी को सफल होते नहीं देख सकते ! – ब्रिटिश सांसद रामी रेंजर
-
ब्रिटिश सांसद रामी रेंजर ने लगाई बीबीसी को फटकार
-
आरोप है कि, डॉक्यूमेंट्री मुट्ठी भर मोदी विरोधियों के बयानों पर आधारित है
लंदन – कुछ लोग भारत और प्रधानमंत्री मोदी को सफल होते नहीं देख सकते, ऐसे शब्दों में ब्रिटिश सांसद रामी रेंजर ने बीबीसी के हिन्दूद्वेष और भारतद्वेष वाली डाक्यूमेंट्री पर फटकार लगाई । कुछ दिनों पूर्व बीबीसी ने गुजरात दंगों पर आधारित ‘इंडिया : द मोदी क्वेश्चन’ इस नाम से एक द्वेषपूर्ण डाक्यूमेंट्री बनाई थी । भारत में इसकी कडी आलोचना हुई थी ।
"Unfortunate, ill-timed and ill-informed": Lord Rami Ranger slams BBC documentary on PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/UF3hE5grVn#RamiRanger #PMModi #AdaniHindenburgrow #GeorgeSoros pic.twitter.com/6ARKj4qTBr
— ANI Digital (@ani_digital) February 17, 2023
रेंजर ने आगे कहा, ‘‘ बीबीसी द्वारा प्रसारित की गई डाक्यूमेंट्री यह केवल गलत प्रचार था । अब भारत बदल चुका है । इसी कारण ही इस डाक्यूमेंट्री को लेकर तीव्र प्रतिक्रियाएं व्यक्त की गईं । बीबीसी ने दो महान देशों के संबंध बिगाडने का काम किया है । यह डाक्यूमेंट्री गलत समय में और गलत संदेश देने वाली थी । यह डॉक्यूमेंट्री मुट्ठी भर मोदी विरोधियों के बयानों पर आधारित है ।’’ इसके पूर्व एक और ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमेन ने भी बीबीसी की इस डाक्यूमेंट्री की कडी आलोचना की थी ।