चीन का सामना करने के लिए अमेरिका और युरोप को भारत की आवश्यकता !
अमेरिका के वरिष्ठ सांसद शूमर का दावा
नई देहली – चीन का सामना करने के लिए अमेरिका और युरोपीय देशों को अब भारत की आवश्यकता है । चीन का मजबूती से मुकाबला करने की भारत में क्षमता है, ऐसा विधान अमेरिका के वरिष्ठ सांसद शूमर ने किया । वे म्युनिच के सुरक्षा सम्मेलन में बोल रहे थे ।
चीन से है पार पाना तो भारत को होगा साथ लाना, जानें किसने अमेरिका-यूरोप को दी यह नसीहतhttps://t.co/f9NOVBqvke
— News18 Hindi (@HindiNews18) February 18, 2023
शूमर ने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकतांत्रिक व्यवस्था कायम रखने के लिए सभी देशों को एकत्र आकर काम करने की आवश्यकता है । मैं अगले सप्ताह भारत दौरे पर जाने वाले सांसदों के एक शक्तिशाली समूह का नेतृत्व करूंगा।
Leading what is the most high-powered United States Congressional delegation to visit India, Senate majority leader Chuck Schumer will arrive in New Delhi early next week
(reports @prashantktm )https://t.co/Rl8tDgx3Ow
— Hindustan Times (@htTweets) February 18, 2023
संपादकीय भूमिकाचीन का सामना करने के लिए अमेरिका और युरोप को अब भारत की आवश्यकता का अभास होने लगा है; लेकिन भारत को कष्ट देने के लिए अमेरिका और युरोपीय देशों ने अभी तक कितने प्रयास किए, यह भारतीयों को कभी नहीं भूलना चाहिए ! |