विश्व स्तरपर भारत की सबसे बडी और गतिशील आर्थिक वृद्धि निश्चित होगी !
वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में प्रसिद्ध अमेरिकी अरबपति रे डैलियो ने की भारत की प्रशंसा !
दुबई (संयुक्त अरब अमिरात) – आनेवाले समय में भारत सबसे बडी और गतिशील आर्थिक वृद्धि करेगा । पिछले १० वर्षों का अध्ययन किया, तो ऐसा चित्र सामने आता है कि, भारत का भविष्य उज्जवल है, ऐसा वक्तव्य प्रसिद्ध अरबपति, निवेशक और लेखक रे डालियो ने किया । वे यहां चल रही वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित कर रहे थे ।
इस अमेरिकी अरबपति ने भारत को लेकर कही बड़ी बात, 'चीन से कहीं आगे निकलेगा देश'#america #china #Indiahttps://t.co/axhR06oEFb
— रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) February 17, 2023
डालियो ने कहा कि, विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में सबसे तेज गति से बदलाव हुआ है । आज भी ऐसे बदलाव तेजी से हो रहे हैं । अमेरिका और चीन के बीच चले रहे शक्ति संघर्ष में भारत को उसकी तटस्थ भूमिका का लाभ होने वाला है ।
संपादकीय भूमिकारे डालियो को अब किसी धर्मनिरपेक्षतावादी ने ‘भाजपा का एजंट’ कहा, तो आश्चर्य न लगे ! |