नेपाल में पुनः हिन्दू राष्ट्र स्थापना का अभियान प्रारंभ !
अपदस्थ राजा ज्ञानेंद्र शाह ने अभियान को दिखाई हरी झंडी !
काठमांडू (नेपाल) – नेपाल के पदच्युत (अपदस्थ) नरेश ज्ञानेन्द्र शाह द्वारा नेपाल को पूर्ववत हिन्दू राष्ट्र घोषित करने के लिए एक अभियान प्रारंभ किया गया । अभियान को नेपाल के झापा जिले के ककरभिट्टा में ज्ञानेंद्र शाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया गया ।
इस अभियान का नाम है ‘आइए धर्म, राष्ट्र, राष्ट्रवाद, संस्कृति और नागरिकों को बचाएं ।’ इस अवसर पर बडी संख्या में लोग उपस्थित थे । यह अभियान नेपाल के व्यवसायी दुर्गा परसाई के नेतृत्व में शुरू किया गया है । दुर्गा परसाई पूर्व प्रधानमंत्री के.पी. ओली की ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट पार्टी’ की केंद्रीय कमेटी के सदस्य हैं ।
नेपाल फिर बनेगा हिंदू राष्ट्र!: अभियान में पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह भी हुए शामिल, लोगों का मिल रहा जबरदस्त समर्थन#Nepal #HinduRashtra #KingGyanendraShahhttps://t.co/GTciQa2fu6
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 15, 2023
दुर्गा परसाई ने कहा, ‘‘आज के नेपाल के हम कभी इच्छुक नहीं थे ।’’ हमने कभी ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी कि एक करोड से अधिक नेपाली नौजवान खाडी देशों में अपना खून-पसीना बहाने जाना पडेगा ।