बांदा (उत्तर प्रदेश) में मस्जिद का अवैध नवीनीकरण बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने रोका !

घटनास्थल

बांदा (उत्तर प्रदेश) – यहां के पद्माकर चौक में एक मस्जिद का नवीनीकरण चलते समय विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसे रोका । यहां की सामग्री फेंक दी । इस समय पुलिस द्वारा उन्हें रोके जाने पर स्थिति नियंत्रण में आई । इस दौरान यहां का यातायात ठप्प हो गया था । इस प्रकरण में ‘बुंदेलखंड इंसाफ सेना’ की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निवेदन भेजकर नवीनीकरण रोकने वालों पर कार्यवाही करने की मांग की है । प्रशासन दोनों पक्ष के लोगों से चर्चा कर रहा है । उन्हे दंडाधिकारी के यहां ले जाकर इस पर मार्ग निकाला जाएगा ।

बजरंग दल का कहना है कि, मस्जिद का नवीनीकरण करते समय बिना अनुमति के अतिरिक्त अवैध निर्माण कार्य किए जा रहे थे । यह रोकने का हमने प्रयास किया । प्रशासन द्वारा यह अवैध निर्माण कार्य रोका जाना आवश्यक है ।

संपादकीय भूमिका

ऐसी घटना प्रशासन के लिए लज्जास्पद ! जो काम प्रशासन को करना चाहिए, यह करने के लिए हिन्दू संगठनों को कानून हाथ में लेकर आगे क्यों आना पडता है ? उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के रहते यह अपेक्षित नहीं !