हिन्दू राष्ट्र के संदर्भ में संसद का कुछ होने वाला है !
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री की भविष्यवाणी !
छतरपुर (मध्य प्रदेश) – जिस व्यक्ति में सनातन का रक्त होगा, ध्येय होगा, वह खुलेमन से हिन्दू राष्ट्र का समर्थन करेगा, हिन्दू राष्ट्र की मांग करेगा और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना करेगा; लेकिन जिसके रक्त में ही खोट है, वह हिन्दू राष्ट्र के विषय में नहीं बोलेगा । हमें उसका कुछ नहीं लगता । इसके विपरीत हमें यह भी ज्ञात है कि, भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित होने वाला है । हिन्दू राष्ट्र के निमित्त क्रांति होने वाली है । जल्द ही इस क्रांति से संसद में कुछ तो होने वाला है, ऐसी भविष्यवाणी यहां बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने उनके दरबार में भक्तों के सामने की । धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने दरबार के समय में भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ‘सनातन बोर्ड’ की स्थापना की मांग का भी समर्थन किया । बागेश्वर धाम में १३ से १९ फरवरी तक हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लिए यज्ञ किया जा रहा है ।
धीरेन्द्र शास्त्री का 'हिन्दू राष्ट्र' को लेकर बड़ा बयान; बोले, 'क्रांति आ रही है, जल्द संसद में कुछ बड़ा होने वाला है'. तो वहीं बागेश्वर धाम पहुंचे मनोज तिवारी।#ATVideo #BageshwarDham #ManojTiwari (@ARPITAARYA, @nehabatham03, @ReporterRavish) pic.twitter.com/IZzqUJlmAW
— AajTak (@aajtak) February 16, 2023
कांग्रेस नेता कमलनाथ हाल ही में बागेश्वर धाम गए थे । उन्होंने विधान किया था कि, ‘भारत संविधान द्वारा चलता है ।’ इस विषय में धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री ने कहा कि, हिन्दू राष्ट्र का कौन समर्थन कर रहा है, कौन विरोध कर रहा है, हम इसमें नहीं पडना चाहते । जो आएंगे, उन्हें धन्यवाद । बागेश्वर धाम का सभी को आशीर्वाद है ।