द्रमुक के नगरसेवक एवं उनके सहायक की पिटाई से सैनिक की मौत !
६ लोगों को बंदी बनाया, परंतु नगर सेवक लापता !
(द्रमुक अर्थात द्रविड मुन्नेत्र कडगम – द्रविड प्रगति संघ)
कृष्णगिरी (तामिलनाडू) – यहां कपडे धोने पर हुए विवाद में द्रमुक के नगरसवेक चिन्नासामी एवं उनके सहायक ने प्रभाकरन नामक भारतीय सैनिक को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी । इस प्रकरण में ६ लोगों को बंदी बनाया गया है, जबकि नगरसेवक पलायन कर गया है । पोचमपल्ली गांव में, प्रभाकरन का चिन्नासामी के साथ उनके घर के निकट एक पानी की टंकी पर कपडे धोने पर विवाद हुआ था । तदुपरांत चिन्नासामी ने ९ लोगों को साथ में लेकर उसी शाम को प्रभाकरन एवं उनके भाई प्रभु को पीटा था । उसमें प्रभाकरन घायल हो गए थे एवं उपचार के समय उनकी मृत्यु हो गई ।
छुट्टी पर गाँव आए थे भारतीय सेना के जवान प्रभु, DMK पार्षद और उसके साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला: तमिलनाडु की घटना#TamilNadu https://t.co/QzpbdoleIq
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) February 16, 2023
अण्णाद्रमुक के (अखिल भारतीय अण्णा द्रविड मुन्नेत्र कषगम के) प्रवक्ता कोवई साथ्यन ने कहा कि भारतीय सैनिक की हत्या की घटना से एक बार पुन: ध्यान में आया है कि यदि द्रमुख पार्टी सत्ता में है, तो राज्य में कानून एवं सुव्यवस्था बिगडती है । उनकी वृत्ति सैनिक की हत्या करने तक पहुंच गई है । अण्णाद्रमुक एवं अन्य विपक्षी दलों से प्रतिशोध लेने के लिए पुलिस की सहायता ली जा रही है ।
संपादकीय भूमिकासत्ताधारी पार्टी के नगर सेवक के इस कृत्य से राज्य में कानून एवं सुव्यवस्था की स्थिति ध्यान में आती है ! ऐसे जन प्रतिनिधि वाले द्रमुक पर प्रतिबंध लाना ही होगा ! |