(और इनकी सुनिए…) यदि मुसलमानों को सेना में ३० प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है, तो वे पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे !’ – गुलाम रसूल बलियावी

संयुक्त जनता दल के नेता गुलाम रसूल बलियावी काअनर्गल दावा !

पाटलिपुत्र (बिहार) – भारतीय सेना में मुसलमानों को ३० प्रतिशत आरक्षण देने से वे पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे, यूनाइटेड जनता दल के नेता गुलाम रसूल बलियावी ने कहा। मुसलमान पाकिस्तान को सबक सिखाना जानते हैं ? १९६५ के युद्ध में अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के टैंकों को धराशायी कर दिया था। बलियावी ने इसके साथ-साथ यह भी कहा था कि एक मुसलमान अब्दुल कलाम आजाद ने पाकिस्तान के क्षेपणास्त्रों का विरोध करने के लिए भारतमें क्षेपणास्त्र बनाए । ‘भारतीय सेना में राजपूत रेजिमेंट, सिख रेजिमेंट, जाट रेजिमेंट हैं; किन्तु कोई मुसलमान रेजीमेंट नहीं है, इसे बनाया जाना चाहिए’, बलियावी ने इस समय यह मांग की ।

गुलाम रसूल बलियावी

बलियावी के वक्तव्य के संबंध में दल प्रमुख और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ‘कौन क्या कह रहा है, मैं इस पर ध्यान नहीं देता। मेरा लक्ष्य केवल काम पर है । तदोपरांत वे बोले; मैं बलियावी से भेंट कर उससे पूछूंगा कि वह किस संबंध में बातें कर रहा था ।

संपादकीय भूमिका 

जम्मू-कश्मीर के महाराजा हरि सिंह की सेना में मुसलमान बहुसंख्यक थे । जब पाकिस्तान ने कश्मीर पर आक्रमण किया तो वे मुसलमान सैनिक पाकिस्तान से जा मिले थे। यह इतिहास है । यह देखा जा सकता है कि अंग्रेजों ने सेना में मुसलमानों के लिए कभी रेजिमेंट नहीं बनाई औरस्वतंत्रता के उपरांत भी नहीं बनाई, यही इसका कारण होगा ऎसा प्रतीत होता है ।