अफगानिस्तान आतंकवाद का मुख्य केंद्र ! – संयुक्त राष्ट्र
न्यूयॉर्क – अफगानिस्तान मध्य और दक्षिण एशिया में आतंकवाद का मुख्य केंद्र बन गया है । इसलिए, इस क्षेत्र में अशांति रहने वाली है, ऐसा साझा बयान संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों ने जारी किया है । अफगानिस्तान में तालिबानी आतंकवादियों की सरकार है । वहां अलकायदा, तहरिक-ए-तालिबान, इस्टर्न तुर्किस्तान इस्लामिक मूव्हमेंट आदि आतंकवादी संगठनों ने हाथ-पैर पसार लिए हैं । तालिबानियों के सत्ता में आने के कारण वहां की सुरक्षाव्यवस्था चरमरा गई है । आतंकवादी मुक्त घूम रहे हैं । अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट खुरासान के ६ हजार आतंकवादी हैं । वे अफगानिस्तान के कुनार, नांगरहर और नुरीस्तान प्रांतों में सक्रिय हैं । तालिबानी सत्ता में होने के कारण ‘अल् कायदा’ जैसे आतंकवादी संगठनों का बल भी बढ़ा है ।
#UnitedNations | #Afghanistan remains primary source of terrorist threat for Central and South Asia, with groups such as ISIL-K, Al-Qaeda, Tehrik-e Taliban Pakistan enjoying greater freedom of movement: UN report#CentralAsia #SouthAsia #Terrorism https://t.co/5tGqJ6LFRZ
— The Indian Express (@IndianExpress) February 15, 2023