(और इनकी सुनिए…) ‘लीथियम का उपयोग केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ही करें !’ – पीपल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट
लीथियम भंडार को लेकर जिहादी आतंकवादी संगठन की धमकी !
श्रीनगर – जम्मू-कश्मीर के रियासी में ५.९ लाख टन लीथियम (अलौह धातु) मिलने के पश्चात जैश-ए-मोहम्मद नामक जिहादी आतंकवादी संगठन का समर्थन करनेवाले ‘ पीपल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट’ जिहादी आतंकवादी संगठन ने एक पत्र लिखकर धमकी दी है । इसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में मिले धन की चोरी नहीं होने देंगे । ये संसाधन जम्मू-कश्मीर के लोगों के हैं, इनका उपयोग स्थानीय लोगों के जीवनस्तऱ में सुधार के लिए किया जाना चाहिए ।
Jaish-backed terror outfit PAFF threatens to attack kashmir's newly-discovered Lithium reserves if govt extract metal | 🛰️Catch the day's latest news and updates ➠ https://t.co/rvNRj9fIxP pic.twitter.com/LMWbsFDcPp
— Economic Times (@EconomicTimes) February 13, 2023
यहां लीथियम के साथ-साथ ५ स्थानों पर सोने के भंडार भी मिले हैं । लीथियम का उपयोग सेल फोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रिक वाहन एवं अन्य उपकरणों के लिए रिचार्जेबल बैटरी बनाने के लिए किया जाता है । यह एक दुर्लभ धातु है ।
संपादकीय भूमिकाऐसी धमकी देनेवाले आतंकवादी को ढूंढकर सबक सिखाया जाए तो कोई ऐसी धमकी देने का दुस्साहस नहीं करेगा ! |